अगर आप किसी एक वेबसाइट को रोज अपने कंप्यूटर में खोलते हैं उदाहरण के लिए अगर आप मेरे ब्लॉग या किसी और वेबसाइट को रोज एक बार देखते हैं तो इसके लिए आप को अपने कंप्यूटर में पहले ब्राउसर खोलना पड़ता है फिर उस वेबसाइट का एड्रेस टाइप करना होता है जिसको आप खोलना चाहते हैं उसके बाद इंटर दबाते है फिर आप का वेबसाइट खुलता है | अगर आप चाहे तो इस प्रक्रिया को थोडा आसान बना सकते हैं जिससे आप का कीमती वक़्त भी बचेगा | इसके लिए आप अपने पसंद के वेबसाइट या ब्लॉग का एक शर्ट-कट अपने कंप्यूटर डेस्कटॉप पर बना सकते हैं और सिर्फ एक क्लिक में अपने ब्लॉग या वेबसाइट को ओपन कर सकते हैं|
इस जुगाड़ के लिए आप को गूगल क्रोम डाउनलोड करना होगा |
सबसे पहले गूगल क्रोम को ओपन करें फिर आप जिस वेबसाइट का शर्ट-कट बनाना चाहते हैं उसको खोलें |जब आप का वेबसाइट या ब्लॉग पूरी तरह से खुल जाये तो Alt+f को दबाये या अपने क्रोम ब्राउसर के सेटिंग और फिर टूल्स को खोले |टूल्स को क्लिक करने के बाद creat application shortcuts को क्लिक करें|
creat application shortcuts को क्लिक करने के बाद एक छोटा सा विंडो खुलेगा उसमे तीन आप्शन होगा डेस्कटॉप ,स्टार्ट मेनू और पिन टू टास्कबार, अपने वेबसाइट या ब्लॉग के शार्टकट को कहा रखना या दिखाना चाहते है अपने अनुसार आप्शन सलेक्ट कर लें और क्रिएट दबा दें |
आप्शन में अगर आप ने डेस्कटॉप को टिक किया होगा तो आप के डेस्कटॉप पर आप के ब्लॉग या वेबसाइट एक शर्ट-कट नज़र आएगा जिसको एक क्लिक करके आप उस वेबसाइट या ब्लॉग को खोल सकते हैं बिना ब्राउसर को खोले हुव़े |
इस जुगाड़ के लिए आप को गूगल क्रोम डाउनलोड करना होगा |
सबसे पहले गूगल क्रोम को ओपन करें फिर आप जिस वेबसाइट का शर्ट-कट बनाना चाहते हैं उसको खोलें |जब आप का वेबसाइट या ब्लॉग पूरी तरह से खुल जाये तो Alt+f को दबाये या अपने क्रोम ब्राउसर के सेटिंग और फिर टूल्स को खोले |टूल्स को क्लिक करने के बाद creat application shortcuts को क्लिक करें|
creat application shortcuts को क्लिक करने के बाद एक छोटा सा विंडो खुलेगा उसमे तीन आप्शन होगा डेस्कटॉप ,स्टार्ट मेनू और पिन टू टास्कबार, अपने वेबसाइट या ब्लॉग के शार्टकट को कहा रखना या दिखाना चाहते है अपने अनुसार आप्शन सलेक्ट कर लें और क्रिएट दबा दें |
आप्शन में अगर आप ने डेस्कटॉप को टिक किया होगा तो आप के डेस्कटॉप पर आप के ब्लॉग या वेबसाइट एक शर्ट-कट नज़र आएगा जिसको एक क्लिक करके आप उस वेबसाइट या ब्लॉग को खोल सकते हैं बिना ब्राउसर को खोले हुव़े |
No comments:
Post a Comment