Thursday, August 30, 2012

डेस्कटॉप पर clear clipboard का शर्ट-कट बनाने का तरीका |

किसी भी कंप्यूटर के क्लिप बोर्ड में बहुत सारा डाटा जमा होता रहता है जिसका इस्तेमाल हम नहीं के बराबर करते हैं धीरे धीरे ये डाटा हमारे कंप्यूटर में बहत सारा जगह घेर लेता और हमारे कंप्यूटर की स्पीड भी इससे प्रभावित होती है इस लिए इसको समय-समय पर क्लीन करते रहना चाहिए ।
क्लिप बोर्ड को क्लीन करने का सबसे अच्छा तरीका है की आप इसके लिए एक शोर्ट-कट अपने डेस्कटॉप पर बना लें और समय-समय पर उसके द्वारा क्लिप बोर्ड को क्लीन करते रहे ।

सब से पहले अपने कंप्यूटर डेस्कटॉप के किसी खाली जगह पर राईट क्लिक करें और फिर new और short cut को क्लिक करें|





अब आप के सामने एक नया विंडो खुलेगा उसमे आप निचे लिखा हुवा कोड टाइप करें और नेक्स्ट दबा दें |
cmd /c “echo off | clip”


नेक्स्ट दबाने के बाद शर्ट-कट फोल्डर का नाम लिखने का आप्शन आएगा उसमे आप clear clipboard टाइप करें और निचे फिनिश बटन को क्लिक करे ।


फिनिश को क्लिक करने के बाद आप के डेस्कटॉप पर एक आईकन दिखेगा clear clipboard के नाम का|
अब आप को इस शर्ट-कट के आईकन को बदलना है इसके लिए आप शर्ट-कट को राईट क्लिक करें और फिर प्रोपर्टी को क्लिक करें ।


प्रोपर्टी को क्लिक करने के बाद एक नया विंडो खुलेगा उसमे उपर के टेब में शर्ट-कट को क्लिक करे और फिर निचे लिखे change icon को क्लिक करें ।change icon को क्लिक करने के बाद एक और छोटा सा विंडो खुलेगा उस विंडो के एड्रेस बार में निचे लिखा हुवा कोड टाइप या कॉपी पेस्ट कर के इंटर दबा दें । 

%SystemRoot%\system32\shell32.dll


इंटर दबाने के बाद उस छोटे विंडो में बहुत सारे आईकन नज़र आयेंगे उसमे से आप अपने पसंद के आईकन को खोज के सलेक्ट करें और फिर ओके दबा दें ।






No comments:

Post a Comment