Friday, September 28, 2012

5 mb का सॉफ्टवेर, ये विंडो XP ,VISTA और 7 को सपोर्ट करता है |

अगर आप ब्लॉग लिखते हैं तो ये सॉफ्टवेर आप के बहुत काम आ सकता है |हर ब्लॉगर अपने ब्लॉग के लिए खास कर के तकनिकी ब्लॉगर किसी पोस्ट को जब लिखते हैं तो उसमे कई बार अपनी बात को समझाने के लिए इस्क्रिन शूट का सहारा लेते हैं | किसी वेब पेज या डेस्कटॉप के किसी हिस्से का इस्क्रिन शूट लेने के कई तरीके हैं और इन्टरनेट पर भी कई सॉफ्टवेर उपलब्ध हैं जिनके द्वारा इस्क्रिन शूट बहुत आसानी से लिया जा सकता है | 




आज मै आप को एक ऐसे सॉफ्टवेर के बारे में बताने जा रहा हु जिसके द्वारा आप किसी भी वेब पेज या डेस्कटॉप के हिस्से का इस्क्रिन शूट बहुत ही आसानी से ले सकते हैं |इस्क्रिन शूट के आलावा इस सॉफ्टवेर में इस्क्रिन रूलर ,मेगनिफायेर,कलर पीकर भी है और आप इस सॉफ्टवेर के द्वारा अपने कंप्यूटर या लैपटॉप के वेब केम का भी इस्क्रिन शूट ले सकते हैं |कुल मिला के ये एक बहुत ही उपयोगी सॉफ्टवेर हैं | ये 5 mb का सॉफ्टवेर है और ये विंडो XP ,VISTA और 7 को सपोर्ट करता है |


डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।


No comments:

Post a Comment