Friday, September 21, 2012

बिना सॉफ्टवेर के करेंसी कन्वर्ट कीजिये |

अगर कभी आप को किसी विदेशी मुद्रा को रुपया में या रुपया को विदेशी मुद्रा में बदलने की ज़रूरत पड़े तो इसके लिए आप को किसी करेंसी कन्वर्टर सॉफ्टवेर को डाउनलोड करने की ज़रूरत नहीं है अगर आप के पास इन्टरनेट की सुविधा उपलब्ध है तो आप अपनी समस्या का समाधान गूगल द्वारा बहुत ही आसानी से कर सकते हैं | अपने इन्टरनेट ब्राउसर में गूगल को खोलिए और फिर गूगल के सर्च बॉक्स में आप जिस करेंसी को कन्वर्ट करना चाहते है उनको टाइप कर दीजिये | उदाहरण के लिए अगर आप चाहते है की 1 डॉलर को भारतीय करेंसी में बदलना तो आप को बस गूगल के सर्च बॉक्स में dollar to rupee लिखना है |




 इसको लिखते ही निचे आप को परिणाम दिखेगा की आज के डेट में एक डॉलर कितने रुपया के बराबर है |


और अगर आप रुपया को डॉलर के मुकाबले देखना चाहते है तो सर्च बॉक्स में rupee to doller टाइप करें परिणाम पलक झपकते आप के सामने होगा ।इस तरह आप दुनिया के किसी भी देश के करेंसी की कीमत को दुसरे देश के करेंसी की कीमत के मुकाबले देख सकते हैं 




No comments:

Post a Comment