Saturday, September 29, 2012

कंप्यूटर के विंडो एक्स्प्लोरर में टेब की सुविधा जोड़ें |

अगर आप के कंप्यूटर के विंडो एक्स्प्लोरर में भी इन्टरनेट ब्राउसर की तरह टेब होता तो कितना अच्छा होता |टेब की वजह से आप का बहुत सारा वक़्त बर्बाद होने से बच जाता और सुविधा भी बहुत होती| TabExplorer ये एक ऐसा सॉफ्टवेर है जो आप के कंप्यूटर के विंडो एक्स्प्लोरर में टेब की सुविधा को जोड़ देता है |ये एक 4mb का सॉफ्टवेर है जो आप के सिस्टम के स्टार्ट होने के साथ ही ऑटो स्टार्ट हो जाता है और जब आप अपने कंप्यूटर में विंडो एक्स्प्लोरर को खोलते हैं तो उसमे ये सॉफ्टवेर टेब की सुविधा जोड़ देता है | 






No comments:

Post a Comment