Tuesday, September 11, 2012

देश भर में मोबाइल पर मिलने वाली ISD सुविधा बहुत जल्द बंद हो जाएगी |

देश भर में प्री-पेड मोबाइल पर मिलने वाली ISD सुविधा बहुत जल्द बंद होने वाली है | ट्राइ ने सभी मोबाइल कम्पनियों को निर्देश भेज दिया है |
भेजे गए निर्देश के मुताबिक ISD की सुविधा पुरे देश में प्री-पेड मोबाइल पर बंद कर दी जाये और अगर किसी उपभोगता को अपने मोबाइल पर ISD की सुविधा चाहिए तो उसे अपने मोबाइल सेवा प्रदाता कम्पनी से विशेष तौर पर मांगना पड़ेगा | ISD की सुविधा विशेष आग्रह के बाद ही उपलब्ध कराई जाएगी | ट्राइ के अनुसार अगले 10 दिनों में सभी प्री-पेड उपभोग्तावो को SMS के द्वारा बताया जायेगा की उनकी ISD सेवा को अगले 60 दिन के अंदर बंद कर दिया जायेगा |




जिन उपभोगता को अपने मोबाइल पर ISD की सुविधा चाहिए होगी वो SMS मिलने के 60 दिन के अंदर कम्पनी को इसकी सुचना देंगे |
ट्राइ के मुताबिक ये कदम उपभोगता के हित के लिए उठाया जा रहा है |उपभोग्तावो को शिकायत रहती थी की विदेश के नम्बरों से मिस्ड काल आती हैं जिनको डायल करने पर बिना वजह पैसा खर्च हो जाता है इसके आलावा लाटरी और पुरस्कारों के लिए भी बहुत सारे फर्जी SMS विदेशो के नम्बरों से आते हैं जिनके जाल में फस के कई लोग अपनी मेहनत से कमाई जमा पूंजी गवा देते है |
ट्राइ द्वारा उठाये गए ये कदम उपभोगता के हित में हैं या नहीं ये तो वक़्त ही बताएगा |

No comments:

Post a Comment