भारतीय टेलीकॉम कंपनियां अब समाजसेवा भी करने लगी हैं | वोडा फोन इंडिया ने एक अलग बिलकुल नए तरह के सेवा की शुरुवात की है |इस सेवा के तहत अगर किसी मरीज को इलाज के वक़्त खून की ज़रूरत पड़ती है तो वह अपने मोबाइल फोन के द्वारा रक्तदान के इच्छुक व्यक्ति को खोज सकता है या कोई व्यक्ति चाहे तो खुद भी रक्त दान कर सकता है।
इस सब के लिए ज़रूरत है महज़ एक SMS की आपको सिर्फ ‘BLOOD’लिखकर 55444 पर sms करना है। इसके बाद कुछ एक आसान सवालों का जवाब देने पर आप किसी रक्त दान करने वाले को खोज सकते है या खुद डोनर बन सकते हैं। ये सेवा उनलोगों के लिए बहुत लाभदाई है जो अपना इलाज कराने अपने शहर दे दूर दुसरे शहरो में जाते हैं जहा कोई पहचान वाला नहीं होता है और वहा खून की ज़रूरत पड़ जाती है| इस सेवा के तहत आप को सिर्फ उन्ही लोगो की जानकारी दी जाएगी जो आप से नजदीक होंगे ताकि ज़रूरत पड़ने पर उन्हें जल्द से जल्द खोजा जा सके या वो आप तक जल्द से जल्द पहुच जाएँ | इस सेवा के लिए वोडाफोन ने सिर्फ 1 रुपए की सर्विस फीस लागू की है।
इस सब के लिए ज़रूरत है महज़ एक SMS की आपको सिर्फ ‘BLOOD’लिखकर 55444 पर sms करना है। इसके बाद कुछ एक आसान सवालों का जवाब देने पर आप किसी रक्त दान करने वाले को खोज सकते है या खुद डोनर बन सकते हैं। ये सेवा उनलोगों के लिए बहुत लाभदाई है जो अपना इलाज कराने अपने शहर दे दूर दुसरे शहरो में जाते हैं जहा कोई पहचान वाला नहीं होता है और वहा खून की ज़रूरत पड़ जाती है| इस सेवा के तहत आप को सिर्फ उन्ही लोगो की जानकारी दी जाएगी जो आप से नजदीक होंगे ताकि ज़रूरत पड़ने पर उन्हें जल्द से जल्द खोजा जा सके या वो आप तक जल्द से जल्द पहुच जाएँ | इस सेवा के लिए वोडाफोन ने सिर्फ 1 रुपए की सर्विस फीस लागू की है।
No comments:
Post a Comment