कई बार हम कोई ज़रूरी काम अपने कंप्यूटर पर करते रहते हैं और माउस ख़राब हो जाता है उस वक़्त या तो हमें अपने काम को दुसरे दिन के लिए छोड़ना पड़ता है या फिर बाज़ार जा के उसी वक़्त दूसरा माउस खरीदना पड़ता है।इन सब में एक तो वक़्त बर्बाद होता है और दूसरा मानसिक तनाव बढ़ता है ।
अगर आप के कंप्यूटर का माउस कभी ख़राब हो जाये तो चिन्ता की बात नहीं है क्यों की मै आज आप को एक ऐसे सॉफ्टवेर के बारे में बता रहा हु जिसके मदद से आप अपने माउस कर्सर को की-बोर्ड द्वारा संचालित कर सकते हैं।ये एक फ्री सॉफ्टवेर है जिसका नाम है Neat Mouse.
अगर आप के कंप्यूटर का माउस कभी ख़राब हो जाये तो चिन्ता की बात नहीं है क्यों की मै आज आप को एक ऐसे सॉफ्टवेर के बारे में बता रहा हु जिसके मदद से आप अपने माउस कर्सर को की-बोर्ड द्वारा संचालित कर सकते हैं।ये एक फ्री सॉफ्टवेर है जिसका नाम है Neat Mouse.
No comments:
Post a Comment