Thursday, May 27, 2010

क्या आप अपने कंप्यूटर के पीले-पीले फोल्डर को देख देख के बोर हो गए है ?

अगर आप अपने कंप्यूटर के पीले-पीले फोल्डर को देख देख के बोर हो गए हो तो आब आप अपने हिसाब से उनको बदल सकते है |
जिस फोल्डर के आइकन को बदलना हो पहले उसको सेलेक्ट कीजिये और फिर राईट क्लिक कर के उसके प्रोपर्टी में जाएये ,
उसके बाद कस्टमईस पर क्लिक कीजिये,उसके बाद चेंज आइकॉन पर क्लिक कीजिये और फिर अपने मनपसंद आइकॉन को सेलेक्ट कीजिये और फिर अप्लाई और ओके दबा दीजिये |


हो गया काम ख़तम |
भोजपुरी गाने और कविता

अपने फोटो को बदलिए कार्टून में |

जी हा, Befunky.com वेबसाइट पर जा के आप अपने फोटो में
अलग अलग तरह के बहुत सारा इफेक्ट डाल सकते है ,
और अपने फोटो को मज़ेदार बना सकते है |






वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करे |


भोजपुरी की अनोखी दुनिया

किसी भी तरह के फाइल को अपने मन मुताबिक फोर्मेट में बदले |

जी हा आप  इस सॉफ्टवेर के मदद से कोई भी Mp३ ,Video ,या फिर Image का फोर्मेट अपने हिसाब से बदल सकते है |
वो भी सिर्फ एक क्लिक में|
हालाँकि इस सॉफ्टवेर का साइज़ थोडा बड़ा है लेकिन जब आप इसका काम और इससे होने वाले लाभ को देखेंगे तो मन खुश हो जायेगा आप का |





अगर आप रेगुलर पोस्ट लिखते है और अपने पोस्ट में फोटो का इस्तेमाल करते है तो आप को इस सॉफ्टवेर से बहुत लाभ होगा |

 डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे



भोजपुरी शब्दकोष