MyDocuments हमारे कंप्यूटर में डिफाल्ट रूप से C Drive में होता है और इसी drive में विंडो के बाकि फाइल भी सेव होतें है |
कई बार अईसा होता है की बहुत सारा फाइल और सॉफ्टवेर डाउनलोड करने के बाद C Drive की मेमोरी फुल हो जाती है और हमारा कंप्यूटर स्लो हो जाता है,जब की हमारे कंप्यूटर के बाकि Drive में काफी जगह खाली रह जाता है,जिसका हम उपयोग नहीं करतें है |
लेकिन अगर हम MyDocuments का पाथ बदल दे ,किसी और Drive में कर दें तो दुसरे Drive के खाली जगह का अच्छा इस्तेमाल हो जायेगा और हमारे कंप्यूटर के डिफाल्ट Drive C में भी बहुत सारा जगह बच जायेगा |
तो आईये देखते है की MyDocuments का पाथ कईसे बदला जा सकता है |
१-MyDocuments फोल्डर पर जा के राईट क्लिक करें |
२-Properties को क्लिक करें |
३-Target Tab में Move को क्लिक करें |
४-अब आप उस Drive को सेलेक्ट करें जिसमे जगह ज्यदा हो और आप MyDocuments को रखना चाहते है |
उदाहरण के लिए-----
D:\MyDocuments
अब OK दबा दें ,हो गया आप का काम |
आब आपके कंप्यूटर का MyDocuments Drive "C" के बजाये Drive "D" में हो गया,यानि आब आप जो कुछ भी डाउनलोड करेंगे और उसको MyDocuments में सेव करेंगे तो वो "D" Drive में सेव होगा |