"My Computer" के राईट क्लिक में अगर आप चाहें तो इस सॉफ्टवेर कि मदद से किसी भी सॉफ्टवेर को जोड़ सकते हैं|
उदाहरण के लिए ऊपर दिखाए गए फोटो में आप को याहू लिखा दिख रहा है जिसको हम ने याहू मसेंजेर के लिए जोड़ा है |
अगर हमें याहू मसेंजेर खोलना है तो हम माय कंप्यूटर को राईट क्लिक कर के याहू मसेंजेर खोल सकते हैं|
My Computer के राईट क्लिक में कुछ भी जोड़ने के लिए आप को पहले Name Adding Tool नाम के एक सॉफ्टवेर को डाउनलोड करना होगा जो सिर्फ 1 Mb का है |
इस सॉफ्टवेर को इंस्टाल करने के बाद जब आप इस को खोलेंगे तो एक छोटा सा विंडो खुलेगा,जिस में आप को वो नाम लिखना होगा जो आप जोड़ना चाहते हैं उसके बाद उसी विंडो में निचे उस सॉफ्टवेर का पाथ भरना होगा जिसको आप जोड़ना चाहते हैं |
उदाहरण के लिए अगर आप को Yahoo Messenger को जोड़ना है तो ---
पहला कॉलम में --Yahoo
दुसरे कॉलम में Yahoo Messenger का पता ---"C:\Program Files\Yahoo!\Messenger\YahooMessenger.exe"
उसके बाद OK दबा दे और फिर इस विंडो को बंद कर दे ,आप का काम ख़तम|
आप के My Computer के राईट क्लिक में Yahoo लिखा हुवा दिखने लगेगा जिसको क्लिक करने पर Yahoo Messenger खुल जायेगा |
ये पोर्टेबल सॉफ्टवेर है इसको इंस्टाल करने कि भी ज़रूरत नहीं है |