अगर आप किसी pdf फाइल को डाउनलोड किये हैं और आप उसको एडिट करना चाहते हैं तो इसके लिए आप को पहले उस pdf फाइल को विंडो doc फाइल में बदलना होगा जब आप उस फाइल के फोर्मेट को doc में बदल देंगे उसके बाद आप उसको एडिट कर सकते हैं |लेकिन किसी भी pdf फाइल को doc फाइल में बदलने के लिए एक सॉफ्टवेर की ज़रूरत होती है बिना सॉफ्टवेर के आप pdf फाइल के फोर्मेट को नहीं बदल सकते हैं|
from google |
PDF to Word Doc Converter नाम का एक फ्री सॉफ्टवेर है जिसके द्वारा आप किसी भी pdf फाइल को विंडो doc फाइल में बहुत ही आसानी से बदल सकते हैं|