Sunday, September 16, 2012

3 हज़ार रुपया में कंप्यूटर मिलेगा |

दुनिया का सबसे छोटा कंप्यूटर cpu जो आप की जेब में समां जायेगा | इस cpu को आप अपनी जेब में रख के कही भी ले जा सकते है | इस को आप छोटा कंप्यूटर भी कह सकते हैं | ये एंड्रोड 4.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है इसमें 1 GB का DDR 3 रेम लगा है और इसकी हार्ड डिस्क की छमता 4 gb है| इस कंप्यूटर में Allwinner A10 1.5GHZ Cortex-A8 high speed प्रोसेसर लगा है और इसमें wifi की भी सुविधा है जिसका इस्तेमाल इन्टरनेट चलाने के लिए किया जा सकता है इसके आलावा इस कंप्यूटर में 2.0 यूएसबी पोर्ट, HDMI पोर्ट के अलावा 32 GB तक मैमोरी बढ़ाने की क्षमता है। 




मिनी कंप्‍यूटर में लगी हुई Allwinner A10  चिप की वजह से माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा उबंतू और लीनिक्‍स का भी प्रयोग कर सकते हैं। इस कंप्यूटर की कीमत लगभग 3000 हज़ार रुपया है । 


अगर आप इसको खरीदना चाहते हैं या इसके बारे में जानकारी चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करें ।  





आप के कंप्यूटर के लिए free unrar सॉफ्टवेर |

कभी कभी आप जब कोई फाइल या सॉफ्टवेर इन्टरनेट से डाउनलोड करते हैं तो rar फोर्मेट में होता जिसकी वजह से उस फाइल या सॉफ्टवेर को आप अपने कंप्यूटर में नहीं खोल पते हैं क्यों की rar फोर्मेट के फाइल को खोलने या अन लाक करने के लिए एक सॉफ्टवेर की जरुरत होती है जिसके द्वारा इन सॉफ्टवेर को अन-लाक किया जाता है |




इन्टरनेट पर बहुत सारे सॉफ्टवेर मौजूद हैं जिनकी मदद से किसी rar फाइल को खोला जा सकता है |ऐसा ही एक सॉफ्टवेर है Free Unrar ये बहुत ही छोटा सॉफ्टवेर है जिसके द्वारा आप किसी भी rar फाइल को एक क्लिक में उन-लाक कर सकते हैं |


डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।