लेकिन अगर आप किसी सॉफ्टवेर को जल्दी और आसानी से खोलना या रन करना चाहें तो आप उस सॉफ्टवेर का "शर्टकर्ट हॉट की" बना सकते है ,यानि आप अपने कंप्यूटर के की बोर्ड के ३ बटन दबाईये और आप का सॉफ्टवेर रन करने लगेगा|
उदाहरण के तौर पर अगर मुझे अपने कंप्यूटर में याहू मेसेंजेर को खोलना है तो हम अपने कंप्यूटर के की बोर्ड में Ctrl+Alt+S को प्रेस करेंगे तो याहू मेसेंजेर खुल जायेगा|
इसी तरह आप जिस अप्लिकेशन या सॉफ्टवेर का चाहें उसका "शर्टकर्ट-की" बना सकते हैं |
किसी भी सॉफ्टवेर का "शर्टकर्ट-की" बनाने के लिए सब से पहले आप उसके शर्टकर्ट आईकन पर जा के राईट क्लिक करें और फिर उसके प्रोपर्टी पर क्लिक करें |
उसके बाद जो विंडो खुलेगा उसमे शर्टकर्ट टएब को क्लिक करें |
अब जो विंडो खुलेगा उसमे निचे देखिये " Shortcut Key " लिखा होगा उसके आगे जो खली जगह है उसमे कर्सर लेजाके क्लिक करें ,क्लिक करने के बाद अपने कि-बोर्ड के उस बटन यानि अल्फाबेट को दबाई जिस को आप "शर्टकर्ट कि" के तौर पर इस्तेमाल करना चाहतें हो | इस में Ctrl + Alt डिफाल्ट रहेगा यानि आप Ctrl + Alt को नहीं बदल सकते हैं,आप सिर्फ उसके बाद लगने वाले अक्षर को अपने अनुसार सेट कर सकते हैं |
उदाहरण के तौर पर -Ctrl+Alt+p - Ctrl+Alt+m - Ctrl+Alt+s - Ctrl+Alt+u - Ctrl+Alt+r
अब अप्लाई और फिर ओके दबा के काम को ख़तम कीजिये और मौज कीजिये |