Monday, September 17, 2012

अजब-गजब की जानकारी |


कुछ मेंढक उलटी करते वक़्त अपना पूरा पेट बाहर उगल देते हैं और फिर उसे अपने दायें हाथ से साफ़ करके वापस निगल लेते हैं | 


मोबाइल रखने के लिए आप ने बहुत सारे मोबाइल केस देखें होंगे और ख़रीदे भी होंगे लेकिन क्या आप जानते हैं की दुनिया का सबसे महंगा मोबाइल केस की कीमत कितनी है और इसको किस मोबाइल के लिए बनाया गया है? दुनिया का जानामाना ब्रांड आई-फोन के लिए अब तक का सबसे महंगा केस बनाया गया है |इस आई-फोन केस की कीमत 1,16,000 डॉलर है लगभग 62,43,120 रुपया | 


इंसानी दिमाग में हर एक सेकेण्ड में कम से कम 1,00,000 केमिकल लोचा होता रहता है यानि केमिकल रिएक्शन | 

मोनाको दुनिया का सबसे घनी आबादी वाला देश है ये देश कुल 485 एकड़ में फेला है और इस देश की कुल आबादी 32,410 है | 

बलुगा कावियार दुनिया का सबसे महंगा खाने का आईटम है इसका दाम 2,75,000 रुपया प्रति किलो ग्राम है | "बलुगा कावियार" बलुगा नाम के मछली के अंडे को कहते हैं और इस मछली की सबसे खास बात ये है की ये लगभग 118 साल तक जिंदा रहती है | 

ब्रह्माण्ड का सबसे ऊँचा पहाड़ मंगल गृह पर है जिसकी ऊँचाई लगभग 22 किलो मीटर है और ये पहाड़ लगभग 624 किलो मीटर के इलाके में फेला है |ये पहाड़ हिमालये से लगभग तिन गुना ज़यादा ऊँचा है |




अपने कंप्यूटर को अपने शेडूल के हिसाब से शट-डाउन करें ।

Captain Shutdown इस सॉफ्टवेर की मदद से आप अपने कंप्यूटर को अपने शेडूल के हिसाब से शट-डाउन कर सकते हैं | ये एक फ्री और साइज़ में बहुत छोटा सॉफ्टवेर है |

               mintywhite.com



डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।