अगर आप किसी शादी या फिर किसी और ख़ुशी के वक़्त अपने डिजिटल केमरे से फोटो खीचते है और फिर बाद में जब उन फोटो को अपने किसी रिश्तेदार या दोस्त को इ मेल करते है तो वो फोटो अपलोड नहीं होता है क्यों की उसका साइज़ बहुत ज्यादा होता है तक़रीबन 2 mb और फिर आप परीशान हो के फोटो नहीं भेज पाते है फिर बहुत ज्यादा वक़्त लग जाता है |
ये एक पोर्टेबल सॉफ्टवेर है जिसको इंस्टाल करने की जरुरत नहीं है और ये साइज़ में सिर्फ 140 KB का है |
अगर आप इस समस्या से छुटकारा पाना चाहते है तो आप को एक छोटा सा सॉफ्टवेर डाउनलोड करना होगा जिस की सहयेता से आप किसी भी फोर्मेट के फोटो को अपने मनचाहे फोर्मेट jpeg, .bmp, .emf, .gif , .jpg, .png , .tiff, .wmf में बदल सकते है और उसका साइज़ भी कम कर सकते हैं |
ये एक पोर्टेबल सॉफ्टवेर है जिसको इंस्टाल करने की जरुरत नहीं है और ये साइज़ में सिर्फ 140 KB का है |