Saturday, October 9, 2010

Windows Media Player के Title Bar में अपना नाम लिखें |

अगर आप चाहे तो अपने विंडो मिडिया प्लेयर के टाइटिल बार को बदल के वहा अपना नाम लिख सकते हैं |
तो आईये देखे कि इस फालतू काम को कईसे पूरा किया जा सकता है................
सब से पहले START बटन को क्लिक कीजिये|
उसके बाद RUN को क्लिक कीजिये फिर खुले हुवे विंडो में Regedit लिख के ओके दबा दें|
आब निचे दिए हुवे रूट पर जाईये....
 HKEY_CURRENT_USER\Software\Policies\Microsoft
यहाँ एक नया key बनायें WindowsMediaPlayer के नाम से और उसके string value का नाम TitelBar रखें |

फोटो बड़ा करने के लिए फोटो को क्लिक करें 

अब Titlebar को डबल क्लिक कीजिये और उसके बाद खुलने वाली विंडो में value data के कॉलम में
आप अपना मनचाहा टेक्स्ट लिख दीजिए और फिर ओके दबा दे |
फोटो बड़ा करने के लिए फोटो को क्लिक करें 


आप का फालतू काम पूरा हुवा रजिस्ट्री से बाहर निकलिए और अपने विंडो मिडिया प्लेयर को खोल केअपने किये गए कारनामे को देखिये|
चेतावनी--- रजिस्ट्री में अगर कोई गडबड हुई तो समझ लीजिए आप का कंप्यूटर गया काम से,इसलिए अगर आप को इसकी जानकारी हो तभी आप इसको कीजियेगा या फिर अगर दूसरा कोई जानकर हो तो उसके मदद से कीजियेगा |