आईये देखे ब्लॉग पर माउस कर्सर को केसे बदला जा सकता है |
अपने ब्लॉगर अकाउंट में लोगिन करें dashboard से Design > Edit HTML पर जाएँ |
अपने ब्लॉग को सुरक्षित कर लें ताकि अगर आपको भविष्य में कोई कठिनाई हो तो आपका ब्लॉग सुरक्षित रहे , ब्लॉग का बैक-अप् लेने के लिए dashboard से Design > Edit HTML पर जाएँ "download full theme" पर क्लिक करें और ब्लॉग के टेम्पलेट को अपने कंप्यूटर पर सेव कर लें।
अपने ब्लॉग को सुरक्षित कर लें ताकि अगर आपको भविष्य में कोई कठिनाई हो तो आपका ब्लॉग सुरक्षित रहे , ब्लॉग का बैक-अप् लेने के लिए dashboard से Design > Edit HTML पर जाएँ "download full theme" पर क्लिक करें और ब्लॉग के टेम्पलेट को अपने कंप्यूटर पर सेव कर लें।
अब Expand Widget Templates विकल्प पर क्लिक करें|
और फिर </body> कोड को खोजिये |
कोड खोजने के लिए आप Ctrl+F Key का भी प्रयोग कर सकते हैं ।
अब </body> के ठीक पहले निचे लिखा हुवा कोड पेस्ट कर दें |
<style typesors/c="text/css">body, a, a:hover {cursor: url(http://cur.cursors-4u.net/curur-2/cur116.cur), progress;}</style>
अब आपका कोड कुछ इस तरह दिखाई देगा|
अब Preview पर क्लिक कर देख लें की सब ठीक है फिर सेटिंग को सेव कर दें ।