Wednesday, March 16, 2011

जल्दी लगाएं नेट, वर्ना खत्म हो जाएंगे आई पी एड्रेस |

इंटरनेट की दुनिया गढ़ने वाले महारथियों में से एक और इंटरनेट के पिताओं में से एक की संज्ञा से नवाजे जाने वाले विंट सर्फ ने एक साक्षात्कार में कहा कि यह समस्या आने में अब कम समय ही बाकी बचा है। उन्होंने इस समस्या की जिम्मेदारी खुद पर लेते हुए कहा कि इंटरनेट की यह दिक्कत दरअसल उनकी ही देन है और उनकी वजह से इंटरनेट की दुनिया पर संकट आ रहा है।

इंटरनेट के प्रयोक्ताओं को आने वाले दिनों में इस समस्या से जूझना पड़ सकता है कि उनके लिए आई पी एड्रेस बचे ही नहीं होगें। आईपी एड्रेस के जरिए ही दुनिया का एक कम्प्यूटर, दूसरे कम्प्यूटर से जुड़ पाता है। दुनिया में काम कर रहे हर सर्वर और कम्प्यूटर एक दूसरे के साथ एक संजाल में काम करते हैं और हर एक का संबंध दूसरे से आई पी एड्रेस के जरिए हो पाता है। लेकिन हर कम्प्यूटर को मिलने वाले आईपी एड्रेस एक निश्चित संख्या तक ही मुहैया कराए जा सकते हैं।

इंटरनेट मुहैया कराना आईपी एड्रेस वर्जन या आईपी वी फोर तकनीक की वजह से ही संभव हो पा रहा है लेकिन इनकी संख्या करीब चार अरब है और यह तेजी से आंकड़ा सिमट रहा है जिससे आने वाले दिनों में इंटरनेट प्रयोक्ताओं की मुश्किलों में इजाफा हो सकता है।

ये लेख यहाँ से लिया गया है---- IBN Khabar





Download Pinball Windows 7


Pada artikel tentang installasi pinball di windows 7 yg menjelaskan cara melakukan install pinball atau lebih jelasnya melakukan expansi file-file pinball dari windows versi sebelum win 7 ke win 7, namun karena mengingat waktu yg cukup lama apabila melakukan proses expansi file satu demi satu maka saya mencoba memberikan file-file yang sudah merupakan hasil expansi yg saya lakukan sebelumnya.