हम लोग अपने कंप्यूटर में अपने ज़रूरत का बहुत सारा सॉफ्टवेयर इंस्टाल करके रखते हैं जिनका इस्तेमाल हम लोग ज़रूरत पड़ने पर करते हैं लेकिन अगर हमें कभी किसी दुसरे कंप्यूटर का इस्तेमाल करना पड़ता है और उसमे अपने ज़रूरत का कोई सॉफ्टवेयर नहीं मिलता है तो बहुत परेशानी होती है फिर हमें उस सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करना होता है या फिर अपने काम को टाल देना पड़ता है |
लेकिन अगर हमारे पास पोर्टेबल winPenPack Applications suites हो तो हम इन परेशानियों से बहुत हद तक बच सकते हैं|winPenPack Applications suites के अंदर बहुत सारे सॉफ्टवेयर होते हैं जिनका इस्तेमाल हम रोज़ करते हैं और ये Applications suites पोर्टेबल होते हैं जिनको इंस्टाल करने की भी ज़रूरत नहीं होती है इन सॉफ्टवेयर को हम अपने पेन ड्राईव में रख सकते हैं और किसी भी कंप्यूटर में इनका इस्तेमाल बिना इंस्टाल किये कर सकते हैं|
winPenPack Applications suites के अंदर office suite,text editor,.pdf reader,calendar,Html editor,image viewer,Internet browser,messenger,download manager,CD/DVD burner और antivirus जेसे बहुत सारे सॉफ्टवेयर होते हैं| Applications suites साइज़ में बहुत बड़े होते हैं लेकिन एक बार अगर आप इनको डाउनलोड करले तो ये बहुत काम के साबित होते हैं|