अमेरिका की अन्तरिक्ष एजेंसी नासा के वैज्ञानिको ने पहली बार पृथ्वी के आलावा एक एसे ग्रह को खोजने का दावा किया है जहा जीवन संभव हो सकता है ।केप्लर-22 बी नाम का ये ग्रह हमारी धरती से तक़रीबन 600 प्रकाश वर्ष दूर है ।प्रकाश वर्ष उस दुरी को कहते है जो प्रकाश के द्वारा एक साल में तय की जाती है और प्रकाश एक सेकेण्ड में लगभग 1,86,282 मिल दुरी तय करती है ।
नासा के अनुसार केप्लर-22 हेबिटेबल जोन में है ।हेबिटेबल ज़ोन का मतलब होता है जहा की परिस्तिथि जीवन जीने के लायेक हो।हेबिटेबल होने का एक पैमाना उस ग्रह की अपने सूरज से दुरी भी होती है ।
केप्लर-22 का सूरज हमारे सूरज के मुकाबले ठंडा और साइज़ में छोटा है ।लेकिन केप्लर-22 के सूरज की रौशनी हमारे सूरज के रौशनी से 25 प्रतिशत कम है इसलिए केप्लर-22 का तापमान भी कम है ।
इस नए ग्रह की खोज केप्लर नाम के दूरबीन के द्वारा हुई है ये बहुत ही सवेदनशील दूरबीन है और इसके द्वारा अब तक लगभग 2000 नए ग्रहों की खोज हो चुकी है ।
- केप्लर-22 पृथ्वी से लगभग 2.4 गुना बड़ा है ।
- पृथ्वी से केप्लर-22 की दुरी लगभग 600 प्रकाश वर्ष है|
- 290 दिन का साल होता है केप्लर-22 पर ।
- लगभग 22 डिग्री सेंटी ग्रेड औसत तापमान है केप्लर-22 का ।