Saturday, May 12, 2012

कंप्यूटर के ड्राईब को हाईड करे बिना किसी सॉफ्टवेर के मदद से|

अगर आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप के ड्राईब को दुसरो के नजरो से छुपाना चाहते है उनको हाईड करना चाहते है तो आप इस काम को बहुत ही आसानी से बिना किसी सॉफ्टवेर के कर सकते है|
निचे बताई गयी प्रक्रिया को करने के बाद आप जब माय कंप्यूटर को खोलेंगे तो वहा आप को एक भी ड्राईब नहीं नज़र आएगा|
कंप्यूटर के ड्राईब को हाईड करने के लिए सब से पहले रन बॉक्स को खोले,रन बॉक्स को खोलने के लिए आप विंडो+R बटन को दबा के भी खोल सकते हैं|
रन बॉक्स खोलने के बाद उस में gpedit.msc टाइप करें और ओके दबा दें |
ओके दबाने के बाद एक दूसरा विंडो खुलेगा उस में आप बायीं ओर के पेनल में User Configuration > Administrative Templates > Windows Component > Windows Explorer को क्लिक करे |


Windows Explorer को अंत में आप डबल क्लिक करें |डबल क्लिक करने के बाद दाई ओर के पेनल को एस्क्रोल करे वहा आप को Hide these specified drives in My Computer लिखा हुवा मिलेगा उसको डबल क्लिक करे|       

Hide these specified drives in My Computer को डबल क्लिक करने पर एक दूसरा विंडो खुलेगा उसमे उपर लिखे enable के आगे बने बॉक्स को टिक करदें ओर फिर निचे ओके को दबा दें| 

हो गया काम ख़तम ये सब करने के बाद जब आप अपने डेस्कटॉप पर माय कंप्यूटर को क्लिक कर के खोलेंगे तो वहा आप को आप के हार्ड डिस्क का एक भी ड्राईब नज़र नहीं आएगा|
और जब आप को अपने ड्राईब दुबारा देखना हो उनको अन-हाईड करना हो तो आप उपर दिए गए प्रक्रिया को दुबारा कीजिये और अंत में notconfigured के आगे टिक कर दीजिये |