Saturday, October 2, 2010

अप्लिकेशन को खोलने के लिए बार-बार माउस का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं?

अगर आप किसी सॉफ्टवेर,प्रोग्राम या अप्लिकेशन को खोलने के लिए बार-बार माउस का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं तो आप इस सॉफ्टवेर की मदद ले सकते है |
"कलेवर" नाम का ये सॉफ्टवेर आप को आप के कंप्यूटर के हर सॉफ्टवेर और अप्लिकेशन का शर्ट-कट बना देगा जिस की सहयेता से आप बिना माउस का इस्तेमाल किये हुवे किसी भी सॉफ्टवेर को रन करा सकते हैं |



इस सॉफ्टवेर को इंस्टाल करने की भी ज़रूरत नहीं है क्यों की ये पोर्टेबल सॉफ्टवेर है और साईज में सिर्फ 88 Kb का है ये सॉफ्टवेर |
जब आप इस सॉफ्टवेर को ओपन करेंगे तो आप के सिस्टम ट्रे में एक की-बोर्ड का आइकन बन जायेगा जिस को क्लिक कर के आप जान सकते हैं की किस सॉफ्टवेर का कौन सा शर्ट-कर्ट है |