Wednesday, June 8, 2011

मोबाइल से बुकिंग और एमएमएस से रेल टिकट पाएं |

हिन्दुस्तान, बुधवार, 08 जून, 2011

रेल टिकट लेने के लिए बुकिंग काउंटर पर घंटों लाइन में खड़े रहना जल्द ही बीते जमाने की बात हो जाएगी। ई-टिकट के बाद रेलवे मोबाइल से टिकट बुक कराने की सुविधा शुरू करने जा रहा है। यह सेवा जुलाई से शुरू होने की संभावना है। रेल यात्रि  घर बैठे अपने स्मार्ट मोबाइल से रेल टिकट बुक करा सकेंगे|


खास बात यह है कि रेलवे की ओर से एमएमएस के जरिए यात्री के मोबाइल पर रेल टिकट का इमेज भेजेगा।
मोबाइल स्क्रीन पर टिकट का इमेज ही यात्रा के लिए वैध माना जाएगा, टिकट का प्रिंट लेने की जरूरत नहीं होगी। लेकिन सफर के दौरान यात्री को अपने साथ आईडी प्रूफ साथ रखना होगा। रेल मंत्रलय अधिकारियों ने बताया कि मोबाइल से टिकट बुक कराने के लिए आईआरसीटीसी (इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म) की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। विभाग की ओर से एक आईडी व पासवर्ड जारी किया जाएगा। इसके पश्चात यात्राी अपने मोबाइल पर आईआरसीटीसी की वेबसाइट से एडवांस टिकट बुक करा सकेंगे। मोबाइल स्क्रीन पर टिकट बुकिंग-आईकॉन पर जाकर ऑनलाइन फॅार्म भरना होगा। इसमें अपना नाम, पता, ट्रेन नंबर, रिजर्वेशन क्लास, यात्रा की तारीख, मोबाइल नंबर आदि जरूरी जानकारी देनी होगी। इस सुविधा के लिए स्मार्ट मोबाइल होना जरूरी है जिसमें इंटरनेट हो। स्मार्ट मोबाइल धारक अपने रिश्तेदार की टिकट बुक कर सकेंगे। यात्री डेबिट, क्रेडिट या कैश कार्ड से टिकट का भुगतान कर सकेंगे। मोबाइल टिकटिंग के अलावा मोबाइल स्क्रीन पर ट्रेनों का रूट, किराया, बर्थ उपलब्धता आदि की जानकारी भी उपलब्ध रहेगी। मोबाइल टिकटिंग के लिए प्रमुख राष्ट्रीयकृत बैंकों से रेलवे का समझौता हो गया है। अधिकारियों ने बताया कि भुगतान प्रक्रिया की तकनीकी खामियों को दूर किया जा रहा है|

ये पोस्ट "livehindustan.com" से लिया गया है | 

इस पोस्ट को यहाँ पुब्लिश करने का मकसद जानकारी बाँटना है |
 Subscribe via Google SMS Channel

[Gamer - Xtreme] Lomba Ketahanan Bermain Game 150 Jam Berhadiah Rp.100 Juta

Gamer-Xtreme mengadakan Event Ketahanan bermain game selama 150 jam tanggal 26 Juni- 3 Juli 2011 yg akan di laksanakan di bandung Paris Van Java JL. Sukajadi, No.137 - 139 Buruan Download Formulir Pendaftaran nya
http://dc363.4shared.com/download/NVJNOCZa/Formulir_Pendaftaran_Ketahanan.docx?tsid=20110608-030552-8b0fbbb4

tempat terbatas!!




Ayo bagi sobat gamers yang mungkin merasa sanggup