Friday, September 23, 2011

एक क्लिक में अपने डेस्कटॉप को लाक करें,बिना किसी सॉफ्टवेर की मदद से |

कई बार हमें अपने कंप्यूटर को ५ या १० मिनट के लिए छोड़ के किसी कारणवश जाना पड़ता है और हम नहीं चाहते है की हमारे अनुपस्थिति में कोई दूसरा हमारे कंप्यूटर का इस्तेमाल करे|
अगर आप को भी एसी परिस्तिथि का सामना करना पड़ता है तो इस समस्या का एक बहुत ही आसन समाधान है ,आई देखे|

सब से पहले अपने डेस्कटॉप पर कही भी खली जगह पर राईट क्लिक करे और फिर खुले हुवे विंडो में New और फिर Shortcut पर क्लिक करें |




Shortcut को क्लिक करने के बाद जो विंडो खुलेगा उसमे निचे लिखा हुवा कोड टाइप करे या फिर कॉपी पेस्ट करदे |
Code-> rundll32.exe user32.dll, LockWorkStation




कोड टाइप करने के बाद Next को क्लिक करे |



Next को क्लिक करने के बाद एक और विंडो खुलेगा उसमे आप को अपने Shortcut बटन का नाम लिखना है जो आप अपने अनुसार कुछ भी लिख सकते हैं और फिर निचे कोने में फिनिश बटन को क्लिक करदे |
हो गया काम ख़तम अब आप देखेंगे की आप के डेस्कटॉप पर एक नया Shortcut बटन बन गया है LOCK के नाम से {हम ने इस शोर्ट कट का नाम LOCK लिखा था}या फिर आप ने जो नाम डाला था |
जब आप को अपना कंप्यूटर Lock करना हो तो आप इस Shortcut को क्लिक कर दीजिये आप का कंप्यूटर Lock हो जायेगा|

और अगर आप इतना झंझट नहीं पालना चाहते है तो एक दूसरा रास्ता भी है जिसके दवरा आप अपने कंप्यूटर के डेस्कटॉप को लाक कर सकते हैं |
दुसरे तरीके से अपने डेस्कटॉप को लाक करेने के लिए अपने की-बोर्ड में Window + L {निचे फोटो देखे} बटन को दबाये इसको दबाने से भी आप का डेस्कटॉप लाक हो जायेगा |





ये ट्रिक विंडो ७ के लिए है |

Subscribe via Google SMS Channel