Tuesday, October 5, 2010

दो अलग-अलग फोटो को एक साथ जोड़े |

अगर आप किसी दो तरह के फोटो को एक साथ जोड़ना चाहते है और आप के पास फोटो शॉप सॉफ्टवेर नहीं है या फिर आप को फोटो शॉप सॉफ्टवेर की जानकारी नहीं है तो आप "पिक्चर जोईनर" नाम के सॉफ्टवेर की सहयेता से किसी भी तरह के दो अलग-अलग फोटो को एक साथ जोड़ सकते हैं |

साईज में ये सॉफ्टवेर सिर्फ 1.3 Mb का है |

किसी भी RAR फाइल को उन-लॉक कर सकते है,सिर्फ 25 KB का सॉफ्टवेर |

अगर आप हमेशा WINRAR फाइल डाउनलोड करते हैं तो ये सॉफ्टवेर आप के लिए बहुत उपयोगी साबित होगा
जी हा ,इस सॉफ्टवेर कि मदद से आप किसी भी RAR फाइल को उन-लॉक कर सकते है वो भी बहुत आसानी से|
इस सॉफ्टवेर को डाउनलोड करने कि भी जरुरत नहीं है ,क्यों कि ये सॉफ्टवेर पोर्टेबल है और साईज में सिर्फ 25 KB का है ये सॉफ्टवेर |