अगर आप अपने E-Mail का backup अपने पेन ड्राइव में या फिर एक्सटर्नल हार्ड डिस्क में लेना चाहते है तो आप MailStore नाम के सॉफ्टवेर के मदद से ले सकते है | इस MailStore सॉफ्टवेर की मदद से आप अपने Gmail,Yahoo! Mail या Microsoft Outlook के E-Mail का backup अपने पेन ड्राइव में बहुत आसानी से ले सकते हैं |