बहुत बार हम अपने इन्टरनेट के धीमी स्पीड के वजह से बड़ी फाइल को डाउनलोड नहीं कर पाते है या फिर उनको डाउनलोड करने में हमारा बहुत सारा टाइम बर्बाद हो जाता है ,और हम कुछ नहीं कर पाते है बस इंटरनेट के स्पीड को कोस के रह जाते है | लेकिन आज कल बहुत सरे अईसे सॉफ्टवेर है जिन के मदद से हम किसी भी फाइल को जल्दी डाउनलोड कर सकते है | Free Download Manager एक अईसा सॉफ्टवेर है जिस की मदद से हम बड़े से बड़े फाइल को बहुत जल्द डाउनलोड कर सकते है |
ये सॉफ्टवेर उन लोगो के लिए ज़यादा उपयोगी है जिन के पास ब्रोडबैंड कनेक्सन नहीं है |