Tuesday, April 24, 2012

"delete confirmation box" को डिसेबल करने का तरीका|

जब आप अपने कंप्यूटर में किसी फाइल या फोल्डर को डिलीट करते हैं तो एक पॉप अप विंडो खुलता है जिसमे आप के कंप्यूटर द्वारा आप से पुछा जाता है की आप इस फाइल या फोल्डर को डिलीट करना चाहते हैं।
अगर आप चाहे तो इस पॉप अप विंडो को बंद कर सकते हैं यानि जब आप किसी फाइल को डिलीट कीजिये गा तो आप के सामने पॉप अप विंडो नहीं खुलेगा बल्कि आप के द्वारा डिलीट किये जाने वाला फोल्डर डिलीट हो के ऋ सयिकिल बिन में चला जायेगा ।
पॉप अप विंडो को बंद करने के लिए सबसे पहले रिसयिकिल बिन को सलेक्ट करे और फिर राईट क्लिक करके प्रोपर्टी को क्लिक कीजिये ।


प्रोपर्टी को क्लिक करने के बाद एक दूसरा विंडो खुलेगा उसमे "display delete confirmation dialog" लिखा होगा उसके आगे बने बॉक्स को अन चेक करदें और फिर ओके दबा दें।