Wednesday, February 9, 2011

Right Click में फोटो रिसाइज का ऑप्शन जोड़ें |

फोटो रिसाइजर नाम के इस सॉफ्टवेर किमदाद से आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए किसी भी फोटो को रिसाइज कर सकते है वो भी सिर्फ दो क्लिक में |
इस सॉफ्टवेर को इंस्टाल करने के बाद एक बार आप इसमें फोटो का साइज़ सेट कर दीजिये |

फिर जिस भी फोटो को रिसाइज करना हो उसको पहले सेलेक्ट करे फिर राईट क्लिक करे और Send To 4dots Software Image Resizer कर दे हो गया आप का काम |

जिस फोटो को आप रिसाइज के लिए सेलेक्ट किये थे वो रिसाइज हो के सेम डिरेक्टरी में सेव हो जायेगा |
इस सॉफ्टवेर का साइज़ सिर्फ 400 Kb है और ये इस्तेमाल में बहुत आसान है |