Sunday, May 13, 2012

अपने कंप्यूटर से किसी भी डाटा को पूरी तरह डिलीट करे|

जब कभी आप अपने कंप्यूटर से कोई फोटो,विडियो या फाइल को डिलीट करते है तो वह आप के कंप्यूटर से पूरी तरह से डिलीट नहीं होता है अगर आप या कोई दूसरा चाहे तो फाइल रिकवरी सॉफ्टवेर की मदद से डिलीट किये गए फाइल को दुबारा प्राप्त कर सकता है|अगर आप चाहते है की आप के द्वारा डिलीट किये गए डाटा को दुबारा नहीं प्राप्त किया जा सके तो आप अपने कंप्यूटर Eraser नाम के सॉफ्टवेर को डाउनलोड कर लीजिये इस सॉफ्टवेर के मदद से जब आप किसी फाइल को अपने कंप्यूटर से डिलीट करते हैं तो उसको किसी भी सॉफ्टवेर की मदद से दुबारा प्राप्त नहीं किया जा सकता हैं|

Eraser नाम का ये सॉफ्टवेर आप के कंप्यूटर से किसी भी प्रकार के डाटा को पूरी तरह से डिलीट कर देता है|
ये एक पोर्टेबल सॉफ्टवेर है जिसको इंस्टाल करने की भी ज़रूरत नहीं है और अगर आप चाहे तो इसको अपने pen drive में भी रख सकते है और उसी के द्वारा इसका इस्तेमाल भी कर सकते है जिससे आप के कंप्यूटर में जगह की भी बचत होगी|