Wednesday, December 21, 2011

आईये बदले डिफाल्ट डैरेक्ट्री {C/Programe Files} को जहा कोई भी सॉफ्टवेर इंस्टाल होता है|

जब आप अपने Window 7 कंप्यूटर में कोई नया प्रोग्राम या सॉफ्टवेर इंस्टाल करते है तो वह  Drive C/Program Files में अपने आप सेव हो जाता है,जो की हमारे कंप्यूटर का डिफाल्ट ड्रईब है किसी भी अप्लिकेसन को सेव करने के लिए |
कभी होता ये है की आप अपने कंप्यूटर में बहुत सारा सॉफ्टवेर और अप्लिकेशन इंस्टाल करलेते है जिसकी वजह से C/Drive में इस्पेस ख़तम हो जाता है और फिर आप दूसरा कोई सॉफ्टवेर अपने कंप्यूटर में नहीं इंस्टाल कर पाते है|

लेकिन अगर आप चाहे तो इस डिफाल्ट डैरेक्ट्री यानि C/Program Files को बदल के इसके जगह कंप्यूटर के दुसरे ड्रईब को इस्तेमाल कर सकते है |

तो आईये देखे कईसे किया जा सकता है इस काम को............. 
इसके लिए कंप्यूटर के रजिस्ट्री में कुछ बदलाव करना पड़ेगा |
सब से पहले रन खोले और उसमे Regedit टाइप करे |
अब आपके सामने रजिस्ट्री विंडो खुली होगी जिसमे आप को निचे लिखे हुवे रूट तक जाना है |

-----> HKEY_LOCAL_MACHINE\SOFTWARE\Microsoft\Windows\CurrentVersion

आब दाए तरफ के पैनल में आप को ProgramFileDir लिखा हुवा दिखेगा इस को डबल क्लिक कीजिये अब इसकी वेलू को अपने पसंद के ड्रईब से बदल दीजिये|


यानि जहा C:\Program Files लिखा है उसकी जगह आप D:\Program Files या फिर जो आप चाहे वो रूट डाल सकते है|





कंप्यूटर में फोटो शूट लेने का एक और तरीका |

कंप्यूटर में फोटो शूट लेने एक और तरीका जिसकी मदद से आप किसी भी वेबसाइट के किसी भी हिस्से का फोटो शूट बहुत ही आसानी से ले सकते हैं |
अधिकांस लोग फोटो शूट के लिए Print scr बटन का इस्तेमाल करते है ,लेकिन उसके आलावा एक और तरीका है जिसके द्वारा फोटो शूट लिया जा सकता है|
सबसे पहले आप जिस वेबसाइट का फोटो शूट लेना चाहते हैं उसको अपने डेस्कटॉप पर ओपन करलें और फिर स्टार्ट बटन को क्लिक करें,उसके बाद एसोसिरिज को क्लिक करें और फिर snippingtool को क्लिक करें |





Snipping Tool को क्लिक करने के बाद एक छोटा सा विंडो खुलेगा ,उसके बाद आप को जिस वेबसाइट के जिस हिस्से का फोटो शूट लेना हो उसको माउस कर्सर से सलेक्ट करलें |