जब आप अपने Window 7 कंप्यूटर में कोई नया प्रोग्राम या सॉफ्टवेर इंस्टाल करते है तो वह Drive C/Program Files में अपने आप सेव हो जाता है,जो की हमारे कंप्यूटर का डिफाल्ट ड्रईब है किसी भी अप्लिकेसन को सेव करने के लिए |
कभी होता ये है की आप अपने कंप्यूटर में बहुत सारा सॉफ्टवेर और अप्लिकेशन इंस्टाल करलेते है जिसकी वजह से C/Drive में इस्पेस ख़तम हो जाता है और फिर आप दूसरा कोई सॉफ्टवेर अपने कंप्यूटर में नहीं इंस्टाल कर पाते है|
लेकिन अगर आप चाहे तो इस डिफाल्ट डैरेक्ट्री यानि C/Program Files को बदल के इसके जगह कंप्यूटर के दुसरे ड्रईब को इस्तेमाल कर सकते है |
तो आईये देखे कईसे किया जा सकता है इस काम को.............
इसके लिए कंप्यूटर के रजिस्ट्री में कुछ बदलाव करना पड़ेगा |
सब से पहले रन खोले और उसमे Regedit टाइप करे |
अब आपके सामने रजिस्ट्री विंडो खुली होगी जिसमे आप को निचे लिखे हुवे रूट तक जाना है |
-----> HKEY_LOCAL_MACHINE\SOFTWARE\Microsoft\Windows\CurrentVersion
आब दाए तरफ के पैनल में आप को ProgramFileDir लिखा हुवा दिखेगा इस को डबल क्लिक कीजिये अब इसकी वेलू को अपने पसंद के ड्रईब से बदल दीजिये|
कभी होता ये है की आप अपने कंप्यूटर में बहुत सारा सॉफ्टवेर और अप्लिकेशन इंस्टाल करलेते है जिसकी वजह से C/Drive में इस्पेस ख़तम हो जाता है और फिर आप दूसरा कोई सॉफ्टवेर अपने कंप्यूटर में नहीं इंस्टाल कर पाते है|
लेकिन अगर आप चाहे तो इस डिफाल्ट डैरेक्ट्री यानि C/Program Files को बदल के इसके जगह कंप्यूटर के दुसरे ड्रईब को इस्तेमाल कर सकते है |
तो आईये देखे कईसे किया जा सकता है इस काम को.............
इसके लिए कंप्यूटर के रजिस्ट्री में कुछ बदलाव करना पड़ेगा |
सब से पहले रन खोले और उसमे Regedit टाइप करे |
अब आपके सामने रजिस्ट्री विंडो खुली होगी जिसमे आप को निचे लिखे हुवे रूट तक जाना है |
-----> HKEY_LOCAL_MACHINE\SOFTWARE\Microsoft\Windows\CurrentVersion
आब दाए तरफ के पैनल में आप को ProgramFileDir लिखा हुवा दिखेगा इस को डबल क्लिक कीजिये अब इसकी वेलू को अपने पसंद के ड्रईब से बदल दीजिये|
यानि जहा C:\Program Files लिखा है उसकी जगह आप D:\Program Files या फिर जो आप चाहे वो रूट डाल सकते है|