Sunday, April 22, 2012

TeamViewer का पोर्टेबल वर्सन |

"TeamViewer" आप के लिए एक जाना पहचाना सॉफ्टवेर है।इस सॉफ्टवेर के द्वारा आप आप कंप्यूटर के माध्यम से दुनिया में मौजूद किसी भी कंप्यूटर जिसमे इन्टरनेट की सुविधा हो को कंट्रोल कर सकते हैं।या कोई दूसरा आप के कंप्यूटर को कण्ट्रोल कर सकता है आप के अनुमति से ।बिना अनुमति कोई आप के कंप्यूटर को या फिर आप दोसरे किसी के कंप्यूटर को कंट्रोल नहीं कर सकते हैं।
किसी कंप्यूटर को TeamViewer के द्वारा कंट्रोल करने के लिए सबसे पहले TeamViewer सॉफ्टवेर को दोनों कंप्यूटर में डाउनलोड करना होता है उसके बाद आप इस सॉफ्टवेर के द्वारा दो कंप्यूटर को कनेक्ट कर सकते है ।
ये सॉफ्टवेर बहुत उपयोगी है,अगर आप के कंप्यूटर में कोई परेशानी है और आप उसको ठीक नहीं कर प् रहे है तो आप अपने किसी दोस्त के मदद से TeamViewer के द्वारा आप अपनी परेशानी का हल खोज सकते हैं।

मै आप के लिए इस सॉफ्टवेर का पोर्टेबल वर्सन लाया हु जिसको इंस्टाल करने की जरुरत नहीं है |डाउनलोड कीजिये और इस्तेमाल किये |पोर्टेबल वेर्सन के वजह से आप के कंप्यूटर में जगह की भी बचत होगी और आप का कंप्यूटर स्लो भी नहीं होगा |


डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें|