बात तो ये सही है ,लेकिन फिर भी ट्रेसिंग संभव है और उसका तरीका है फाइल ट्रान्सफर |
यदि आप चैटिंग करते हुए सामने वाले को किसी तरह से कोई फाइल भेजने या स्वीकार करने के लिए मना ले तो आप उसके आईपी एड्ड्रेस को ट्रेश कर के उसका लोकेसन जन सकते है |
चुकी फाइल ट्रान्सफर के समय दोनों कंप्यूटर में सीधा संपर्क होता है,इसलिए उस समय आप उसके आईपी एड्ड्रेस को ट्रेश कर सकते हैं |
फाइल चाहे कोई फोटो हो, कोई टेक्स्ट फाइल हो या कुछ भी , बस ध्यान रखें कि फाइल ट्रान्सफर के समय ही आप ऐसा कर सकते हैं |
तो आईये देखे की इस काम को कईसे किया जा सकता है |
फाइल ट्रान्सफर के समय कमांड प्रोम्प्ट में टाइप करें " netstat " |
अब जो सूचि आप को दिखे गी वो कुछ इस प्रकार कि होगी...........
Proto Local Address Foreign Address State
TCP kick:1244 msgr-ns39.msgr.yahoomail.com:1985 ESTABLISHED
TCP kick:1257 msgr-sb46.msgr.yahoomail.com:1985 ESTABLISHED
यहाँ yahoomail आने का अर्थ है कि मैंने याहू मेसेंजर का प्रयोग किया था , यदि आप gtalk, या किसी और मेसेंजेर का प्रयोग करेंगे तो उसका विवरण होगा |
अब इस लिस्ट कि पहली लाइन आपके चैटिंग अप्लिकेशन का होस्ट सर्वर है |
और दूसरी लाइन आपके द्वारा प्रयोग किये जा रहे रूम को दर्शाता है |
इसी लिस्ट में और नीचे जाने पर आपको कुछ इस प्रकार की लाइन मिलेगी :
"host82-7-106-237.ppp.***.****.com" या “256..65.72.8”
अब आपको इस सूचि से प्राप्त संख्या को आईपी खोजने वाली किसी भी साईट पर डालना है और सामने बैठे इन्सान की लोकेशन आपके सामने होगी |
लेकिन याद रखियेगा ये काम सिर्फ डाटा ट्रांसफर के वक़्त ही किया जा सकता है |
No comments:
Post a Comment