Wednesday, May 26, 2010

क्या आप का कंप्यूटर स्टार्ट होने में बहुत ज़यादा वक़्त लेता है ?

हमारे सिस्टम में बहुत सरे प्रोग्राम ईसे होते है जो विंडो स्टार्ट करने के साथ ही खुल जाते है ,जिस की वजह से हमारे कंप्यूटर का स्टार्ट उप टाइम बढ़ जाता है ,यानि हमारा कंप्यूटर स्टार्ट होने में बहुत ज़यादा वक़्त लेता है |
लेकिन अगर हम चाहे तो उन प्रोग्रामो को खुलने से रोक सकते है जो विंडो स्टार्ट के साथ खुलते है और अपने कंप्यूटर का स्टार्ट उप टाइम बढ़ा सकते है |
तो आईये देखे की कईसे रोक सकते है अईसे प्रोग्रामो को ?




स्टार्ट बटन पे क्लिक करे >फिर RUN में जा कर MSCONFIG  लिख कर ENTER दबा दे|
आब खुले हुवे विंडो में Startup Tab को दबाये |



इसके बाद जो नया विन्डोज़ आपके स्क्रीन पे दिख रहा होगा |
उसमे आप देख ले की कौन सा प्रोग्राम विंडो स्टार्ट करने पर खुद बा खुद खुल जाता है |
फिर आप उन प्रोग्रामो को un चेक कर दे जिनको आप नहीं चाहते की वो विंडो के स्टार्ट होने पर खुले |
लेकिन इस बात का धेयान रखिये गा की जो प्रोग्राम ज़रूरी है विंडो स्टार्ट के साथ खुलना उन को un चेक न करे ,जईसे एंटी वाईरस |
जिन प्रोग्रामो के बारे में आप नहीं जानते हो उनको बिना मतलब ऊँगली न करे |


कंप्यूटर की जानकारी<br /> <br /

No comments:

Post a Comment