Wednesday, July 28, 2010

डेकस्टॉप पर चल रहे हर एक्टिविटी को छुपा सकतें हैं |

इस छोटे से सॉफ्टवेर की मदद से आप अपने डेकस्टॉप पर चल रहे हर एक्टिविटी को छुपा सकतें हैं |
अगर आप अपने ऑफिस में ओर्कुटिंग या किसी और साईट की सर्फिंग कर रहें हो और आप के बॉस आ जाएँ तो उस वक़्त आप इस सॉफ्टवेर की मदद से आप अपने कंप्यूटर के डेकस्टॉप को हाइड कर सकते है,यहाँ तक की सिस्टम ट्रे में भी कुछ नहीं दिखाई देगा ,यानि आप के कंप्यूटर में खुला हुवा इन्टरनेट ब्राउसर सिस्टम ट्रे में भी नहीं दिखाई देगा |


इस सॉफ्टवेर को इंस्टाल करने के बाद डेकस्टॉप पर बने हुवा इसके आइकन को डिलीट कर दे जिससे इसके बारे में किसी को पता भी नहीं चलेगा|  
सिर्फ 361 Kb का है ये सॉफ्टवेर |

No comments:

Post a Comment