Wednesday, January 9, 2013

पासपोर्ट आवेदन में अब आधार कार्ड मान्य |

पासपोर्ट बनवाने के लिए अब आधार कार्ड का नंबर भी फोटो पहचान और पते के प्रमाण के रूप में सुविकार किया जायेगा




फ़िलहाल पासपोर्ट बनवाने के लिए पहचान और पते के प्रमाण के लिए 14 तरह के दस्तावेज सुविकार किये जाते हैं। इनमे मतदाता पहचान पत्र ,राशन कार्ड ,पैन कार्ड ,ड्राईविंग लाईसेंस ,जन्म प्रमाण पत्र आदि शामिल है ।आधार कार्ड में एक 12 अंको का नंबर होता है जो भारत सरकार की ओर से जरी किया जाता है और यही नम्बर पुरे भारत में फोटो पहचान और पते के लिए प्रमाण पत्र के रूप में काम करेगा ।

No comments:

Post a Comment