अगर आप अपने कंप्यूटर को दुसरे लोगो के द्वारा इस्तेमाल नहीं करने देना चाहते है तो ये desklock-security नाम का सॉफ्टवेर आप के बहुत काम का है |
अगर आप चाहते है की आप के गैर हाजरी में कोई आप के कंप्यूटर से किसी सॉफ्टवेर को डिलीट नहीं करे तो आप इस सॉफ्टवेर की मदद से Add Remove के ऑप्शन को डिसेबल कर सकते है या फिर कंट्रोल पनेल को डिसेबल कर सकते है अगर आप चाहे तो स्टार्ट बटन को डिसेबल कर सकते है |
इस सॉफ्टवेर को इंस्टाल करने के बाद डेस्कटॉप पर कोई शोर्ट कट नहीं बनता है बल्कि आप के कंप्यूटर के सिस्टम ट्रे में एक क्रास का आइकन बनता है जिसको क्लिक करने पर इस सॉफ्टवेर का विंडो खुलता है जिसमें आप अपने अनुसार फेर बदल कर सकते है |
इस्तेमाल में आसन और साइज़ में सिर्फ 4 Mb का है ये सॉफ्टवेर |
No comments:
Post a Comment