Thursday, June 9, 2011

लैपटॉप, कीमत सिर्फ 2,200 रु |

इस महीने के आखिर में ऐसे 10,000 लैपटॉप आईआईटी राजस्थान को दिए जाएंगे। अगले चार महीनों में ऐसे 90,000 और लैपटॉप शिक्षण संस्थाओं में भेजे जाएंगे। इनकी कीमत होगी महज 2,200 रुपए।
बुधवार को शिक्षा मंत्रियों की बैठक में इस बात की घोषणा की गई थी।मानव संसाधन मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि एक लाख लैपटॉप तैयार हो चुके हैं। इसमें से हर राज्य को तीन तीन हजार लैप टॉप दिए जाएंगे। केन्द्र सरकार इन पर 50 प्रतिशत की सब्सिडी दे रही है।
इसका मतलब यह हुआ कि हर छात्र को इसके लिए सिर्फ 1100 रुपए देने होंगे।पहले यह तय हुआ था कि ये लैपटॉप सिर्फ 1500 रुपए में दिए जाएंगे लेकिन महंगाई बढ़ने से इनकी कीमतें बढ़कर 2200 रुपए हो गईं। सरकारी सूत्रों ने बताया कि अगर ज्यादा बिक्री हुई तो दाम गिराकर फिर से 1500 रुपए कर दिया जाएगा।इस लैपट़ाप का स्क्रीन सात इंच का है। इसमें दो यूएसबी पोर्ट हैं और इसकी बैटरी तीन घंटे चलती है और इसका मेमरी सपोर्ट 16 जीबी का है।

श्रोत-- business.bhaskar.com


Subscribe via Google SMS Channel

No comments:

Post a Comment