तो आईये देखे की विंडो ७ में ऑटो प्ले को केसे एनेबल किया जा सकता है |
सब से पहले स्टार्ट बटन को क्लिक करें उसके बाद control panel को क्लिक कीजिये|
Control Panel को क्लिक करने के बाद जो विंडो खुले उसमे Hardware and Sound को क्लिक कीजिये |
अब जो विंडो खुलेगा उसमे Autoplay को क्लिक करे|
Autoplay को क्लिक करने के बाद जो विंडो खुलेगा उसमे सब से उपर "use autoplay for all media and devices"
के आगे बने हुवे बॉक्स में टिक कर दे |
टिक करने के बाद उसी विंडो में निचे save लिखा होगा उसको क्लिक करदें |
हो गया काम ख़तम ऑटो प्ले का मज़ा लीजिये |
No comments:
Post a Comment