Saturday, October 29, 2011

फार्मूला वन रेस की कुछ दिलचस्प बातें|

रविवार को ग्रेटर नोएडा में सारी दुनिया रफ़्तार की बेहद रोमांचक जादूगरी देखेगी |लगभग 2000 करोड़ की लागत से बना है ग्रेटर नोएडा का फार्मूला वन रेस ट्रैक जिसकी कुल लम्बाई 5.14 km ,कुल छेत्र्फल 875 एकड़ है और इस ट्रैक में कुल 16 टार्न है |इस ट्रैक की दर्शक छमता एक लाख बीस हज़ार है तथा टिकट दर 2500 से 35000 रुपया तक है |   
सन 2007 में भारत के विजय माल्या ने सब से पहले F1 टीम 90 मिलियन यूरो खर्च कर के खरीदी थी जिस के 42 फीसदी शेयर बाद में सहारा इंडिया ने ख़रीदा और टीम का नाम बदल के सहारा फ़ोर्स इंडिया हो गया|

फार्मूला वन रेस की कुछ दिलचस्प बातें ----->

  • एक फार्मूला वन रेस ट्रैक बनाने में लगभग छ अरब रुपया खर्च हो जाता है |
  • फार्मूला वन रेस के आयोजन के लिए ट्रैक मालिक FIA को 50 करोड़ रुपया देता है |   
  • 35 शिपिंग कंटेनरों में लद कर जाता सभी फार्मूला वन टीमो का ज़रूरी सामान |
  • 2 लाख लीटर इंधन जला देती है एक फार्मूला वन टीम एक सीजन में |
  • 80 हज़ार कल पुरजो से बनी होती है एक फार्मूला वन कार |
  • 47 फार्मूला वन रेस ड्राईवर ट्रैक पर हुवे हादसों में अब तक अपनी जान गवा चुके हैं |
  • एक फार्मूला वन कार ट्रैक पर लगभग 350 km/h की रफ़्तार से दौड़ सकती है |        



 Subscribe via Google SMS Channel

No comments:

Post a Comment