Friday, October 21, 2011

क्या आप के ब्लॉग में ताला लगा है ?

एक बहुत ही आसन तरीका है जिसकी मदद से आप अपने ब्लॉग में राईट क्लिक को बंद कर सकते है जिससे दूसरा कोई आप के ब्लॉग से कॉपी पेस्ट नहीं कर सकता है|

अपने ब्लॉग में राईट क्लिक बंद करने के लिए  
सब से पहले ब्लॉगर अकाउंट में लोग इन करें|


फिर लेआउट पर क्लिक करें और page element पर जायें|
इसके बाद Add a Gadget पर क्लिक कर HTML/JavaScript चुने|
अब नीचे दिया गया कोड उस बॉक्स में पेस्ट कर सेव कर दें|


<script language="JavaScript"> function click() { if ((event.button==2) ||
(event.button==3)) { alert(" \n\n This blog is Copyright protected, Don't copy!")}}
document.onmousedown=click </script>

इस कोड में आप लाल रंग से लिखे हुवे This blog is Copyright protected, Don't copy! को अपने उस सन्देश से बदल दीजिये जिसको आप राईट क्लिक करने वालो को दिखाना चाहते है |




 Subscribe via Google SMS Channel

No comments:

Post a Comment