Friday, October 7, 2011

अपने ब्लॉग पर मनचाहा माउस कर्सर लगाने का तरीका |

आईये देखे ब्लॉग पर माउस कर्सर को केसे बदला जा सकता है | 
अपने ब्लॉगर अकाउंट में लोगिन करें dashboard से Design > Edit HTML पर जाएँ |
अपने ब्लॉग को सुरक्षित कर लें ताकि अगर आपको भविष्य में कोई कठिनाई हो तो आपका ब्लॉग सुरक्षित रहे , ब्लॉग का बैक-अप् लेने के लिए dashboard से Design > Edit HTML पर जाएँ "
download full theme" पर क्लिक करें और ब्लॉग के टेम्पलेट को अपने कंप्यूटर पर सेव कर लें।

अब
Expand Widget Templates विकल्प पर क्लिक करें|
और फिर </body> कोड को खोजिये |
कोड खोजने के लिए आप Ctrl+F Key का भी प्रयोग कर सकते हैं ।

अब </body> के ठीक पहले निचे लिखा हुवा कोड पेस्ट कर दें |

<style typesors/c="text/css">body, a, a:hover {cursor: url(http://cur.cursors-4u.net/curur-2/cur116.cur), progress;}</style>

अब आपका कोड कुछ इस तरह दिखाई देगा|

अब Preview पर क्लिक कर देख लें की सब ठीक है फिर सेटिंग को सेव कर दें ।


  Subscribe via Google SMS Channel

No comments:

Post a Comment