Monday, November 28, 2011

आप के ब्लॉग के लिए एक चेट बॉक्स |

अगर आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग पर अपने दोस्तों से बातें करना चाहते है तो इसके लिए आप अपना एक चेट बॉक्स बना सकते है जिसकी मदद से आप अपने दोस्तों से एक साथ ग्रुप चेट कर सकते है उनके सवालो का जवाब दे सकते है या फिर उनसे अपनी ज़रूरत की जानकारी ले सकते हैं |
इसको लगाने के लिए सब से पहले आप को 99widgets.com नाम के वेबसाइट पर एक अकाउंट बनाना होगा|




अकाउंट बनाने के बाद एक विंडो खुलेगा जिसमे आप अपने चेट रूम का नाम,भाषा,श्रेणी,रंग और साइज़ को अपने अनुसार सेट करना होगा |   




नाम,भाषा,श्रेणी,रंग और साइज़ को सेट करने के बाद नेक्स्ट दबा दे | नेक्स्ट दबाने के बाद आप को आप के चेट बॉक्स का जावा कोड मिलेगा,उस कोड को कॉपी करलें और फिनिश बटन दबा दें|




अब अपने ब्लॉगर अकाउंट में लोग इन करें|
डिज़ाइन ---> गैजेट जोड़े --> HTML/जावास्क्रिप्ट  
और फिर कॉपी किये हुवे कोड को पेस्ट कर के OK दबा दे|





 Subscribe via Google SMS Channel

No comments:

Post a Comment