Sunday, November 20, 2011

अपने कंप्यूटर डेस्कटॉप पर Safely Remove का Shortcut बनायें|

अपने कंप्यूटर डेस्कटॉप पर Safely Remove का Shortcut बनाने का आसन तरीका | 
सब से पहले अपने डेस्कटॉप पर कही भी खली जगह पर राईट क्लिक करे और फिर खुले हुवे विंडो में New और फिर Shortcut पर क्लिक करें |





Shortcut को क्लिक करने के बाद जो विंडो खुलेगा उसमे निचे लिखा हुवा कोड टाइप करे या फिर कॉपी पेस्ट करदे |
Code->RunDll32.exe shell32.dll,Control_RunDLL hotplug.dll


कोड टाइप करने के बाद Next को क्लिक करे |


Next को क्लिक करने के बाद एक और विंडो खुलेगा उसमे आप को अपने Shortcut बटन का नाम लिखना है जो आप अपने अनुसार कुछ भी लिख सकते हैं और फिर निचे कोने में फिनिश बटन को क्लिक करदे |
हो गया काम ख़तम अब आप देखेंगे की आप के डेस्कटॉप पर एक नया Shortcut बटन बन गया है Safely Remove के नाम से {हम ने इस शोर्ट कट का नाम Safely Remove लिखा था}या फिर आप ने जो नाम डाला था |
अब जब भी आप को अपने कंप्यूटर से किसी बाहरी हार्डवेयर को निकालना हो तो आप इस Shortcut को क्लिक कीजिये और फिर अपने हार्डवेयर को निकल लीजिये|   


 Subscribe via Google SMS Channel

No comments:

Post a Comment