Wednesday, December 21, 2011

कंप्यूटर में फोटो शूट लेने का एक और तरीका |

कंप्यूटर में फोटो शूट लेने एक और तरीका जिसकी मदद से आप किसी भी वेबसाइट के किसी भी हिस्से का फोटो शूट बहुत ही आसानी से ले सकते हैं |
अधिकांस लोग फोटो शूट के लिए Print scr बटन का इस्तेमाल करते है ,लेकिन उसके आलावा एक और तरीका है जिसके द्वारा फोटो शूट लिया जा सकता है|
सबसे पहले आप जिस वेबसाइट का फोटो शूट लेना चाहते हैं उसको अपने डेस्कटॉप पर ओपन करलें और फिर स्टार्ट बटन को क्लिक करें,उसके बाद एसोसिरिज को क्लिक करें और फिर snippingtool को क्लिक करें |





Snipping Tool को क्लिक करने के बाद एक छोटा सा विंडो खुलेगा ,उसके बाद आप को जिस वेबसाइट के जिस हिस्से का फोटो शूट लेना हो उसको माउस कर्सर से सलेक्ट करलें |  

No comments:

Post a Comment