Wednesday, December 28, 2011

अपने कंप्यूटर से किसी भी फाइल को पूरी तरह से डिलीट करें |

आप जब भी अपने कंप्यूटर से किसी फाइल ,फोटो, विडियो या किसी फोल्डर को डिलीट करते है तो वो आप के कंप्यूटर से पूरी तरह डिलीट नहीं होता है |अगर कोई चाहे तो डिलीट किये गए फाइल को रिकवरी सॉफ्टवेर के मदद से दुबारा प्राप्त कर सकता है |
अगर आप चाहत है की आप के कंप्यूटर से डिलीट किये गए फाइल को दुबारा प्राप्त नहीं किया जाये तो आप Files Terminator नाम के सॉफ्टवेर को अपने कंप्यूटर में डाउनलोड कर लें और इसके द्वारा किसी भी फाइल को डिलीट करें| Files Terminator के द्वारा डिलीट किये गए डाटा को दुबारा प्राप्त नहीं किया जा सकता है|
Files Terminator एक छोटा सिर्फ 1 Mb का सॉफ्टवेर है और इसको इंस्टाल करने की भी जरुरत नहीं है क्यों की ये एक पोर्टेबल सॉफ्टवेर है जिसको आप अपने Pendrive में भी रख सकते है |  
  


No comments:

Post a Comment