Sunday, December 4, 2011

आप का कंप्यूटर आप के अनुपस्तिथि में कब इस्तेमाल किया गया था?

आप का कंप्यूटर आप के अनुपस्तिथि में कब इस्तेमाल किया गया था और कितनी देर तक, अगर आप ये नहीं जान पाते है तो चिंता छोड़ दीजिये क्योकि हम आप को एक आसन तरीका बताने जा रहे है जिसकी मदद से आप ये जान सकते है की आप का कंप्यूटर कब लाग-ऑन और कब लाग-ऑफ़ हुवा था |
सब से पहले स्टार्ट को क्लिक करे और फिर Run को क्लिक करें और खुले हुवे विंडो में eventvwr.msc टाइप करके ओके करदें |


 
ओके करने के बाद एक दूसरा विंडो खुलेगा उसमे बायीं ओर Windows logs को क्लिक करे, उसके बाद System को क्लिक करें |System को क्लिक करने के बाद विंडो के बिच वाले कालम में आप को आप के विंडो का लाग-ऑन और लाग-ऑफ़ का तारीख दिखेगा आप जब उस को क्लिक करेंगे तो एक अलग विंडो में आप को पूरा डिटेल मिल जायेगा |    



 Subscribe via Google SMS Channel

No comments:

Post a Comment