Wednesday, December 7, 2011

Window 7 में Automatic Logon इनेबल करने का तरीका | .

अगर आप का कंप्यूटर आप के आलावा कोई दूसरा इस्तेमाल नहीं करता है तो आप अपने कंप्यूटर में Automatic Logon को इनेबल कर सकते है |Automatic Logon का मतलब है जब आप अपने कंप्यूटर को स्टार्ट करने के लिए स्टार्ट बटन को प्रेस करते है तो आप के कंप्यूटर में user name और password नहीं पुछा जाता है,बल्कि आप का कंप्यूटर Automatic स्टार्ट हो जाता है बिना user name और password के|        


Automatic Logon को इनेबल करने के लिए डेस्कटॉप में निचे स्टार्ट बटन को क्लिक करें और Run को खोलें या फिर विंडो+R बटन को क्लिक करें और फिर खुले हुवे विंडो में netplwiz टाइप करें और ओके दबा दें |




ओके दबाने के बाद एक दूसरा विंडो खुलेगा उसमे user Tab को क्लिक करें और फिर “Users must enter a user name and password to use this computer” के सामने बने हुवे बॉक्स में टिक करदें|   


बॉक्स में टिक करने के बाद ओके दबा दें |ओके दबाने के बाद एक और विंडो खुलेगा जिसमे आप को अपना पासवर्ड टाइप करना होगा ,पासवर्ड टाइप करने के बाद ओके दबा दें |



 Subscribe via Google SMS Channel

No comments:

Post a Comment