Saturday, January 7, 2012

अपनी कंप्यूटर में होने वाले प्रोब्लम को रिकार्ड करें|बिना किसी सॉफ्टवेर के |

अगर आप के पास विंडो 7 है और उसमे किसी तरह की कोई परेशानी आ गयी है जिसको आप हल नहीं कर पा रहे हैं तो परेशान होने की बात नहीं है ,क्यों की विंडो 7 में एक नया फीचर है PSR (प्रोबलम स्‍टेप्‍स रिकार्डर), जी हा PSR की सहयेता से आप अपने कंप्यूटर के परेशानी को रिकार्ड कर के अपने किसी दोस्त या कंप्यूटर के जानकार को मेल कर सकते है और अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं |
सब से पहले स्टार्ट बटन को क्लिक करें और फिर रन को क्लिक करें उसके बाद खुले हुवे रन बॉक्स में PSR टाइप करें और ओके दबा दें | 

ओके दबाने के बाद एक दूसरा विंडो खुलेगा जिस में स्टार्ट रिकार्ड और स्टॉप रिकार्ड लिखा होगा जब आप को रिकार्डिंग शुरू करना हो तो आप "स्टार्ट रिकार्ड" को क्लिक करदें और जब बंद करना हो तो "स्टॉप रिकार्ड" को क्लिक के दें| 


रिकार्डिंग शुरू करने से पहले आउट पुट फोल्डर यानि आप ने जो रिकार्डिंग की है वो कहा सेव होगा सेट करना होगा उसके लिए आप खुले हुवे विंडो में दाहिने तरफ कोने में तीर जेसे दिखने वाले आईकन को क्लिक करे और फिर अपना फोल्डर सलेक्ट करलें|य‍ह रिकार्डिंग जिप मोड में MHTML डॉक्‍युमेन्‍टस के नाम से होती है|
         

No comments:

Post a Comment